Jai Hanuman
जय हनुमान जय हनुमान
जय हनुमान जय हनुमान
भक्त ना हनुमत कोई तुझसा है देखा
तेरी ना कोई तुलना
शीश नवाए श्री राम के चरणों में
जिसका है कोई मुल ना
सिया राम जी के काज सवारे
श्री लक्ष्मण जी के प्राण उबारे
जो लंका को एक क्षण में जलाये
वो है मेरे हनुमान
जय हनुमान जय हनुमान
जय हनुमान जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान
जय हनुमान जय हनुमान
जय हनुमान जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान
केसरी नन्दन हे दुःख भंजन
तोरे बिना ना मोरा कोई सहारा
नैया है बजरंगी मोरी हाथ तुम्हारे
दिखलाओ मोहे इक पार किनारा
असुर दल को मार गिरावे
सीने में सिया राम दिखावे
माता अंजनी के हैं ए लाल
जो निगल सूरज को जावे
पंचमुखी अवतार दिखावे
हाथ में पर्वत को ले आवे
वो है मेरे हनुमान
जय हनुमान जय हनुमान
जय हनुमान जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान
जय हनुमान जय हनुमान
जय हनुमान जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान
सुक्ष्म रूप धरे
हर मुश्किल को हल करे
मैं कष्ट में होता हूँ
तू कष्ट संहार करे
जब भी दुनिया ठुकरावे
तू ही स्वीकार करे
हे बलिहारी शंकर अवतारी
मुझपर रखना एहसान
सिया राम जी के काज सवारे
श्री लक्ष्मण जी के प्राण उबारे
जो लंका को एक क्षण में जलाये
वो है मेरे हनुमान
जय हनुमान जय हनुमान
जय हनुमान जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान
जय हनुमान जय हनुमान
जय हनुमान जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान