Sab Tera Mahadev [Hindi]

Hansraj Raghuwanshi

मैं तेरा तू मेरा
सब तेरा महादेव
मैं तेरा तू मेरा
सब तेरा महादेव
चार दिशा भोले तेरी
धरती अंबर ये जग तेरा
चँदा सूरज भोले तेरे
मैं तो बच्चा हूँ तेरा
मैं तेरा तू मेरा
सब तेरा महादेव
भोले
मैं तेरा तू मेरा
सब तेरा महादेव

फूलो की कलियों में तू
शहरों की गल्लियों में तू
बस्ती और गॉंव की
छाओं में तू

ऊँचे पर्बत में भी तू
लंबी नदियों में भी तू
सागर की गेहराई से
गेहरा भोले तू
तेरे जैसा ना कोई
देखा यहाँ
सब देखा तू नहीं

मैं तेरा तू मेरा
सब तेरा महादेव
मैं तेरा तू मेरा
सब तेरा महादेव

भोले

भोले तेरी ये माया
भोले तेरी ये माया
कोई भी समझ ना पाया
दुनिया ने तुमको जाना
दुनिया ने है पहचाना

बरसों से तुम्हे ढूंढता
आया मैं तेरा दीवाना
कैसे तुम दोगे दर्शन
मुझको ये बात बताना

भोले भोले
शंभू शंभू शंभू

मैं तेरा तू मेरा
सब तेरा महादेव
मैं तेरा तू मेरा
सब तेरा महादेव

Wissenswertes über das Lied Sab Tera Mahadev [Hindi] von हंसराज रघुवंशी

Wer hat das Lied “Sab Tera Mahadev [Hindi]” von हंसराज रघुवंशी komponiert?
Das Lied “Sab Tera Mahadev [Hindi]” von हंसराज रघुवंशी wurde von Hansraj Raghuwanshi komponiert.

Beliebteste Lieder von हंसराज रघुवंशी

Andere Künstler von Traditional music