Shambu Mere Sang

Deep Fateh

Mista Baaz

मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से
सीखा है दुःख सुख सेहना

मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से
सीखा है दुःख सुख सेहना

हाँ तू बिन बोले सब देता
बदले में कुछ भी ना लेता
तेरी कृपा हम पर बरसे
तुझसे मिलने को हम तरसे

तेरे दर आके आए चैना
तेरे दर आके आए चैना
हो जपता रहूँ बाबा
तेरी माला मेरा गहना

मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से
सीखा है दुःख सुख सेहना

जो भी है तेरा है
कुछ भी ना मेरा है
बिन तेरे कुछ भी नहीं

तेरी मैं दुनिया
मैं देखूँ जहाँ भी
तो पाता हूँ तुझको वहीं

मेरी करे रखवाली शंभू
तूने है सम्भाली है शंभू
किस्ती मेरी कभी डूबे ना

दीप फ़तेह तेरा हुआ
दूर अँधेरा हुआ
तेरे नाम वाला दिया बुझे ना ओ

तेरे रंग वाला चोला पहना
तेरे रंग वाला चोला पहना
तूने ही बनाई दुनिया
तेरी दुनिया का क्या कहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से
सीखा है दुःख सुख सेहना

Wissenswertes über das Lied Shambu Mere Sang von हंसराज रघुवंशी

Wer hat das Lied “Shambu Mere Sang” von हंसराज रघुवंशी komponiert?
Das Lied “Shambu Mere Sang” von हंसराज रघुवंशी wurde von Deep Fateh komponiert.

Beliebteste Lieder von हंसराज रघुवंशी

Andere Künstler von Traditional music