Shambu Teri Maya [Unplugged]

Suman Thakur

शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया
शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया
खुद तूने विष पिया
औरों को अमृत पिलाया
तेरे जैसा योगी ना मिला है ना पाया
सांसें तब तक चलेगी
जब तक रहेगा तेरा साया
भोले
शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया
शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया

तू अघोरी भस्म शनी तेरी काया
त्रिशूल उठाके ताण्डव जब डमरू डम डमाया
तू अघोरी भस्म शनी तेरी काया
त्रिशूल उठाके ताण्डव जब डमरू डम डमाया
कापी ये धरती जग घबराया
अम्बर थरथराया
शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया
शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया

औरों को दौलत बातें
खुद से दूर मोह माया
औरों को दौलत बातें
खुद से दूर मोह माया
साँसों में योगी
योगी में संसार समाया
शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया
शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया

Wissenswertes über das Lied Shambu Teri Maya [Unplugged] von हंसराज रघुवंशी

Wer hat das Lied “Shambu Teri Maya [Unplugged]” von हंसराज रघुवंशी komponiert?
Das Lied “Shambu Teri Maya [Unplugged]” von हंसराज रघुवंशी wurde von Suman Thakur komponiert.

Beliebteste Lieder von हंसराज रघुवंशी

Andere Künstler von Traditional music