Shyam Ke Dewane

Hansraj Raghuwanshi

हर तकलीफ़ तुम जानते हो
बस बाबा तुम ही हो अपने
खुली आँखों से तुम दिखते हो
बंद आँखों में भी तेरे सपने
ओ राहो में जो मैं भटक जाऊ तो
बस तेरा नाम ही याद आए
क्या लेना दुनिया से उसको
जिसे प्यार श्याम बाबा से हो जाए
हो कब-कब तेरा बाबा मैं
दीवाना हो गया

श्यामा दर तेरे जब से
आना जाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से
आना जाना हो गया
आँसुओं का ठिकाना
अब रवाना हो गया
मैं दीवाना मैं दीवाना
मैं दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से
आना जाना हो गया

तुमने ही देखा केवल युद्ध वो सारा
कृष्ण के सुदर्शन ने सबको था मारा
तुमने ही देखा केवल युद्ध वो सारा
कृष्ण के सुदर्शन ने सबको था मारा
देवी हडिंबा से लिया तुमने ज्ञान
पाँच पांडवों का तोड़ा अभिमान
देखा ना मैने कभी कही
तुम जैसा कोई बलशाली
एहसान कैसे चुकाओ तुम्हारा जो
ज़िंदगी मेरी संभाली
हो कब-कब तेरा बाबा मैं
दीवाना हो गया

श्यामा दर तेरे जब से
आना जाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से
आना जाना हो गया
आँसुओं का ठिकाना
अब रवाना हो गया
मैं दीवाना मैं दीवाना
मैं दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से
आना जाना हो गया

मेरे आँसुओं का तुम हो किनारा
तेरा साथ हो तो मुझको
सब कुछ गवारा
तेरा साथ हो तो मुझको
सब कुछ गवारा
तुम शरण मैं ही रखना मुझको अपनी
गर भूल भी हो जाए मुझ से
तुम ही हो एक मेरा सहारा
फेरना ना नज़र कभी मुझ से
सब कुछ दिया बिन माँगे मुझे
और मांगू भी क्या मै तो तुम से
देना भी हो तो मुझे तुम देना
के जन्मो का हो साथ तुमसे
हो कब-कब तेरा बाबा मैं
दीवाना हो गया

श्यामा दर तेरे जब से
आना जाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से
आना जाना हो गया
आँसुओं का ठिकाना
अब रवाना हो गया
मैं दीवाना मैं दीवाना
मैं दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से
आना जाना हो गया

Wissenswertes über das Lied Shyam Ke Dewane von हंसराज रघुवंशी

Wer hat das Lied “Shyam Ke Dewane” von हंसराज रघुवंशी komponiert?
Das Lied “Shyam Ke Dewane” von हंसराज रघुवंशी wurde von Hansraj Raghuwanshi komponiert.

Beliebteste Lieder von हंसराज रघुवंशी

Andere Künstler von Traditional music