Kabhi Khushion Ke Naghme

I C Kapoor

कभी खुशियों के नगमे है
कभी ग़म का तराना है
यही दस्तूर दुनिया है
यही दर्दे जमाना है
कभी खुशियों के नगमे है
कभी ग़म का तराना है

समझ कुछ भी नहीं आता
बस इतना हम समझते है
समझ कुछ भी नहीं आता
बस इतना हम समझते है
बहाना फिर हकीकत है
हकीकत भी बहाना है
यही दस्तूर दुनिया है
यही दर्दे जमाना है

सुनो इस ज़िन्दगी की दास्तान
तुमको सुनाते है
सुनो इस ज़िन्दगी की दास्तान
तुमको सुनाते है
है दिल में दर्द का तूफ़ा
लबो को मुस्कुराना है
यही दस्तूर दुनिया है
यही दर्दे जमाना है

मैं नहीं माझि सही
लेकिन मुझे उल्फ़त है इस दर से
मैं नहीं माझि सही
लेकिन मुझे उल्फ़त है इस दर से
मुझे हर एक कीमत पर
तेरे घर को बसाना है
यही दस्तूर दुनिया है
यही दर्दे जमाना है
कभी खुशियों के नगमे है
कभी ग़म का तराना है

Wissenswertes über das Lied Kabhi Khushion Ke Naghme von राजकुमारी

Wer hat das Lied “Kabhi Khushion Ke Naghme” von राजकुमारी komponiert?
Das Lied “Kabhi Khushion Ke Naghme” von राजकुमारी wurde von I C Kapoor komponiert.

Beliebteste Lieder von राजकुमारी

Andere Künstler von Film score