Laa Pila De Sharaab

Manan Bhardwaj

के शराब कागज कलम और तेरी तस्वीर
के शराब कागज कलम और तेरी तस्वीर
रख देना मेरी कब्र के पास
हाँ मेरे मरने के बाद
मेरी बस इतनी सी खुराक होगी

तेरे चेहरे पे लिखा है
हाँ के तू बेवफा है
कहने को अब क्या बचा है
तेरे चेहरे पे लिखा है
हाँ के तू बेवफा है
कहने को अब क्या बचा
हर बात हो गयी है
ला पिला दे शराब
मेरी अब रात हो गयी है
ला पिला दे शराब
मेरी अब रात हो गयी है
तेरी मौत की सनम
अब शुरुआत हो गयी है
ला पिला दे शराब
मेरी अब रात हो गयी है
ला पिला दे शराब
मेरी अब रात हो गयी है

झूठ छुपा छुपकर तुम
कैसे चैन से सोते हो
पहले आंसू देते हो फिर
कहते हो की रोते हो
बेवफा तूने बेवफाई
करने से पहले सोची न थी
अब मौत को मेरी रोकने वाले
कौन भला तुम होते हो
के मैं तेरी शतरंज का
बादशाह था पर लेकिन
मेरी ही शह अब
मेरी मात हो गयी हे
ला पिला दे शराब
मेरी अब रात हो गयी है
ला पिला दे शराब
मेरी अब रात हो गयी है
इक शराब ही है जो मेरी है
मुझे और किसी की तलाश नहीं
मुझे और किसी की तलाश नहीं
मुझे और किसी की तलाश नहीं
मेरे हिस्से के गम भी मिला दे सनम
ज़िंदगी अब बर्दाश्त नहीं
ज़िंदा रहके क्या मिला
यहाँ बस बेवफाई है
मैं मौत का दीवाना
इक मौत में सच्चाई है
मेरी सांसें जो बची हैं
चीख के वो कह रही हैं
दुआएँ की थी जो
बर्बाद हो गयी है
ला पिला दे शराब
मेरी अब रात हो गयी है
ला पिला दे शराब
मेरी अब रात हो गयी है
तेरी मौत की सनम
अब शुरुआत हो गयी है
ला पिला दे शराब
मेरी अब रात हो गयी है
ला पिला दे शराब
मेरी अब रात हो गयी है

Wissenswertes über das Lied Laa Pila De Sharaab von मनन भारद्वाज

Wer hat das Lied “Laa Pila De Sharaab” von मनन भारद्वाज komponiert?
Das Lied “Laa Pila De Sharaab” von मनन भारद्वाज wurde von Manan Bhardwaj komponiert.

Beliebteste Lieder von मनन भारद्वाज

Andere Künstler von Film score