Dil Aaj Kal

PRASHANT INGOLE, RAM SAMPATH

दिल आज कल मेरी सुनता नहीं
दिल आज कल पास रहता नहीं
दिल आज कल मेरी सुनता नहीं
दिल आज कल पास रहता नहीं
ये तुझसे ही मिलने को चाहे
ये तेरी ही करता है बातें
क्या तुम हो (तुम हो)
क्या तुम हो वही
क्या तुम हो (तुम हो)
क्या तुम हो वही
दिल आज कल मेरी सुनता नहीं
दिल आज कल (पारा पारा)
दिल आज कल मेरी सुनता नहीं
दिल आज कल

तेरी आँखों के रस्ते
ये चले जाता है
जो बुलाऊँ मैं कभी
लौट आता नहीं
बेखबर ये ज़माने से टकराता है
बेधड़क मुझसे कहता है
मैं हूँ यूँही
ये तुझसे ही मिलके हुआ है
जो तेरी नज़र ने छुआ है
क्या तुम हो (तुम हो)
क्या तुम हो वही
क्या तुम हो (तुम हो)
क्या तुम हो वही
दिल आज कल मेरी सुनता नहीं
दिल आज कल (पारा पारा)
दिल आज कल मेरी सुनता नहीं
दिल आज कल (पाप् प् रा)
सला ये सना सा है समी समी
हो माँ या सा

है हुनर एक नया इसको
तुझसे मिला
मुस्कुरा के ये मिलता है
सब से अभी
आधी रातों में
मुझको ये देता उठा
मुझसे पूछे ये रातें
क्यों कटते नहीं
ये तुझसे ही मिलने को चाहे
ये तेरी ही करता है बातें
क्या तुम हो (तुम हो)
क्या तुम हो वही
क्या तुम हो (तुम हो)
क्या तुम हो वही
दिल आज कल मेरी सुनता नहीं
दिल आज कल (पारा पारा)
दिल आज कल मेरी सुनता नहीं
दिल आज कल (पाप् प् रा प् रा )

Beliebteste Lieder von केके

Andere Künstler von Pop rock