ALLAH HOO

Bilal Saeed

किसी से क्या मांगें
जब देने वाला तू

किसी से क्यूँ मांगें
जब देने वाला तू
किसी से क्या मांगें
जब देने वाला तू
तू वाहदाह हू
तू वाहदाह हू
तू ही लाशरीका ला हु

कर रका जो रजा तेरी
तेरी तरफ ये निगाह मेरी
सर झुका बरगाह तेरी
तू बेशक है हक़ अल्लाह हू

अल्लाह हू अल्लाह हू
अल्लाह हू अल्लाह हू
अल्लाह हू अल्लाह हू

तेरी ही बादशाही है
तुझे तो सब अगाही है
जहाँ पे हम खड़े हैं
इस’से आगे बस तबाही है

तू बेहतर सब से है ओ
तू बेहतर सब से है
तू सब से बेहतर जानने वाला
कहाँ जाये तेरे दर से
ये तेरा मानने वाला

कर रका जो रजा तेरी
तेरी तरफ ये निगाह मेरी
सर झुका बरगाह तेरी
तू बेशक है हक़ अल्लाह हू

अल्लाह हू अल्लाह हू
अल्लाह हू अल्लाह हू
अल्लाह हू अल्लाह हू

किसी भी आज़माइश पर तेरी पुरे ना हम उतरे
ओ किसी भी आज़माइश पर तेरी पुरे ना हम उतरे
बिना मांगे दिया तूने मगर हम ही थे ना शुक्रे
तुझे ना याद करते थे मगर तूने ना भुलाया ना
निभाए तूने सब वादे कोई मैने निभाया ना

तू बेहतर सब से है ओ
तू बेहतर सब से है
तू सब से बेहतर जानने वाला
कहाँ जाये तेरे दर से
ये तेरा मानने वाला
कर रका जो रजा तेरी
तेरी तरफ ये निगाह मेरी
सर झुका बरगाह तेरी
तू बेशक है हक़ अल्लाह हू

अल्लाह हू अल्लाह हू
अल्लाह हू अल्लाह हू
अल्लाह हू अल्लाह हू

अल्लाह हू अल्लाह हू
अल्लाह हू अल्लाह हू
अल्लाह हू अल्लाह हू

Wissenswertes über das Lied ALLAH HOO von बिलाल सईद

Wer hat das Lied “ALLAH HOO” von बिलाल सईद komponiert?
Das Lied “ALLAH HOO” von बिलाल सईद wurde von Bilal Saeed komponiert.

Beliebteste Lieder von बिलाल सईद

Andere Künstler von Film score