Tera Dard [Rap]
मोहब्बत को भूल
नयी शक्लों में खो जाते है
किसी को मौत दूर कर देती है
कुछ बेवफा हो जाते है
मिलके मिल ना पाया तू ये
कैसा था मिलना तेरा
मार के मुझको जीते जी क्यूँ
कापा ये दिल ना तेरा
मिलके मिल ना पाया तू ये
कैसा था मिलना तेरा
मार के मुझको जीते जी क्यूँ
कापा ये दिल ना तेरा
प्यार भरी बातों के संग
तेरा गालों को चूमना
हाथ में लेकर हाथ मेरे संग
भीड़ में तेरा घूमना
क्या जूठ थे ये सारे पल
मर चुका ये जिस्म है
रूह खाक हो गयी तुझमे
तू नहीं तो क्या हुआ
तेरा दर्द ज़िंदा है मुझमें
मर चुका ये जिस्म है
रूह खाक हो गयी तुझमे
तू नहीं तो क्या हुआ
तेरा दर्द ज़िंदा है मुझमें
तेरी बेवफ़ाई को जो लिखने जाऊन
इक जनम तो क्या दस जनम होंगे कम
खून के आँसू से बिस्तर है लाल मेरा
तेरी आँखें शरम से भी हुई नहीं नम
शादी की ऊमीदें थी सभी को हम दोनों से
रोता हूँ लगके दीवारों के कोनो से
खेला मुझसे और फेंक दिया ऐसे जैसे
बच्चों का मन भर जाता है खिलोनों से
पल में बना दिया जीना मेरा नरक
तेरे पीछे ताउम्र कर डाली खरक
जीते जी तुझे मुझसे राबता नहीं
मेरी मौत की खबर से काश तुझे पड़े फरक
टूट गयी खुशियो की छाननी
दर्द छांटता तो किस्से छांटता
कोई ना था मुझे गले लगाने वाला
ग़म बांटता तो किससे बांटता
मर चुका ये जिस्म है
रूह खाक हो गयी तुझमे
तू नहीं तो क्या हुआ
तेरा दर्द ज़िंदा है मुझमे
मर चुका ये जिस्म है
रूह खाक हो गयी तुझमे
तू नहीं तो क्या हुआ
तेरा दर्द ज़िंदा है मुझमे
मेरी हस्ती मिटा दे
मुझे कर दे खतम
मुझे चीर दे जिस्म
चाहें कर चूर चूर
मैं जी नहीं पाऊँगा
दिनो में जान जाएगी
जो इस कदर मुझसे
तू चला गया दूर
सजना सवरना
अब मुझे नहीं भाता
बस तू ही मेरा काश
जूठी कसमें नहीं खाता
रोज़ रोज़ ना मार
गला घोट इक बार
मुझे जाना है वहाँ
जहा से कोई नहीं आता
लगा शुरू शुरू में
तुम जैसे हो फरिस्ते
फिर माँ को बता दिये
तेरे मेरे रिश्ते
माँ ने भी कहा
बेटा संभाल के रेहना
मैं देख नहीं पाऊँगी
तुझे ग़म में पिस्ते
इन चीजों से भी मन भरा ना हो तेरा
मुझे चीरने को चक्कू या काँच लेना तुम
केहती हो चुभते हो मर क्यों नहीं जाते
मेरी मौत की खुशी में अब नाच लेना तुम
जो मैंने सहा किसी ने सहा ही नहीं
तेरी बेवफ़ाई पे कुछ कहा ही नहीं
जा जिसे मरजी तू इश्क़ लड़ा ले
तुझे रोकने वाला अब रहा ही नहीं
मर चुका ये जिस्म है
रूह खाक हो गयी तुझमे
तू नहीं तो क्या हुआ
तेरा दर्द ज़िंदा है मुझमें
मर चुका ये जिस्म है
रूह खाक हो गयी तुझमे
तू नहीं तो क्या हुआ
तेरा दर्द ज़िंदा है मुझमें