Main Janti Hoon Tum Na Aaoge Kabhi

CHITALKAR RAMCHANDRA, G S NEPALI

मैं जानती हूँ तुम न आओगे कभी पिया
फिर भी तुम्हारी राह में जला रही दिया
हो पिया हो पिया

लेकर फूलो की रात में तारो की आरती
लेकर फूलो की रात में तारो की आरती
वो देवता वो देवता मैं देर से रस्ता निहारती
रस्ता निहारती मालूम है मुझे के
मिल न पायेगा जिया
फिर भी तुम्हारी राह में जला रही दिया
हो पिया हो पिया

मैं मानती हूँ तुम न पहनोगे कभी ये हार
मैं मानती हूँ तुम न पहनोगे कभी ये हार
आँचल में सुख जायेंगे आशु के हर सिंगार
आ आ आशु के हर सिंगार
किसने है टूटे हार को गले लगा लिया
फिर भी तुम्हारी राह में जला रही दिया
हो पिया हो पिया

पूरे बरस में एक दिन आने की बात थी
पूरे बरस में एक दिन आने की बात थी
इस पार आ इस पार आके
दिल मिल जाने की बात थी आने की बात थी
वादा किया तुम्ही ने तुम्ही ने भुला दिया
फिर भी तुम्हारी राह में जला रही दिया
हो पिया हो पिया

मैं जानती हूँ तुम न आओगे कभी पिया
फिर भी तुम्हारी राह में जला रही दिया
हो पिया हो पिया

Beliebteste Lieder von अमीरबाई कर्नाटकी

Andere Künstler von Film score