Barbad Mohabbat Ki

Vishwamitra Adil

बर्बाद मोहब्बत की छोटी सी कहानी है
बर्बाद मोहब्बत की छोटी सी कहानी है
एक टूटा हुआ दिल है एक तेरी निशानी है
एक तेरी निशानी है

सावन भी गया कबका मौसम भी गए कबके
इन भीगी सी आँखों में अश्क़ो की रवानी है
अश्क़ो की रवानी है
बर्बाद मोहब्बत की छोटी सी कहानी है

तक़दीर की ठोकर ने वो ज़ख्म लगाया है
वो ज़ख्म लगाया है न मान उमंगें है
खामोश जवानी है खामोश जवानी है
बर्बाद मोहब्बत की छोटी सी कहानी है

मर जाती तो अच्छा था पर हाय रे मज़बूरी
पर हाय रे मज़बूरी
हम मर भी नहीं सकते वो आस तूफ़ानी है
वो आस तूफ़ानी है
बर्बाद मोहब्बत की छोटी सी कहानी है

Beliebteste Lieder von मीना कपूर

Andere Künstler von Film score