So Jaaon Main

Neelesh Mishra

हे
हे
हे

सो जाऊं मैं
तुम मगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊं मैं
तुम मगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
जागी नज़र में सोयी नज़र में
हर पल सनम तुम झिलमिलाओं
सो जाऊं मैं
तुम मगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊं मैं
तुम मगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ

मेरी ख़ुशी में शामिल रहो तुम
इस ज़िन्दगी में शामिल रहो तुम
यूँ तोह है लाखों अरमान दिल में
महफ़िल में जान ऐ महफ़िल रहो तुम
होठों पे मेरे शाम सवेरे
यूँ सनम तुम मुस्कुराओ
सो जाऊं मैं
तुम मगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊं मैं
तुम मगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ

बनके सितारा आँखों में चमको
इन आती जाती साँसों में महको
बस जाओ आके तुम मेरी जान में
दिल बनके मेरे सीने में धड़को
तुम मुझको चाहो बस मुझको चाहो
सारे जहां को भूल जाऊं
सो जाऊं मैं
तुम मगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊं मैं
तुम मगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
जागी नज़र में सोयी नज़र में
हर पल सनम तुम झिलमिलाओं
सो जाऊं मैं
तुम मगर मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
खो जाऊं मैं
तुम मगर मेरी यादों में आओ
मेरी यादों में आओ
मेरे ख़्वाबों में आओ
मेरी यादों में आओ
अहंम
अहंम

Beliebteste Lieder von कुणाल गांजावाला

Andere Künstler von Film score