Chandamama

Ritviz, Anvita Bharti

चंदा मामा आएगा
सुलगती दुपहरी चाहे
रैना अंधियारी
चंदा मामा आएँगे मेरी जान
दुनिया डराए चाहे तुमको रुलाए
मन की आँखें ना बंद करना मेरी जान
तुम गिनो ना पल जियो उसे प्यारे
सुनो वोही जो दिल तेरा चाहे
ढ़ूँड़ो उसे जो तुझको पाए
तेरे पाँव जमे रहें
नज़र गगन आए
नदी चली बढ़े चलो आगे
लिए सबों को तुम जगमगाए
चंदा मामा आएगा गीत गाएगा
नूर लाएगा तेरे लिए
चंदा मामा आएगा गीत गाएगा
नूर लाएगा तेरे लिए
सुन मेरे दिल का तराना
तू मेरी खुशियों का ख़ज़ाना
तू है तो मैं हूँ मेरी जान
जग कोसे तू ना घबराना
तेरे लिए ही तो है ये ज़माना
तू है तो मैं हूँ मेरी जान
तुम गिनो ना पल जियो उसे प्यारे
सुनो वोही जो दिल तेरा चाहे
ढूँड़ो उसे जो तुझको पाए
तेरे पाँव जमें रहें नज़र गगन आए
नदी चली बढ़े चलो आगे
लिए सबों को तुम जगमगाए
चंदा मामा आएगा गीत गाएगा
नूर लाएगा तेरे लिए
चंदा मामा आएगा गीत गाएगा
नूर लाएगा तेरे लिए
चंदा मामा आएगा, चंदा मामा आएगा
दुनिया डराए चाहे तुमको रुलाए
मन की आँखें ना बंद करना मेरी जान

Wissenswertes über das Lied Chandamama von ऋत्विज

Wer hat das Lied “Chandamama” von ऋत्विज komponiert?
Das Lied “Chandamama” von ऋत्विज wurde von Ritviz, Anvita Bharti komponiert.

Beliebteste Lieder von ऋत्विज

Andere Künstler von Dance pop