Jab Kabhi [Remix]

Sameer

जब कभी, मैं खो जाऊँ तो

ओ ओ ओ

मुझे ढूँढ लोगे ना
मुझे ढूँढ लोगे ना
जब कभी, मैं तन्हा रहूँ
मेरा साथ दोगे ना

ये ये ये

जब कभी, मुश्किल हो डगर
तुम संग चलोगे ना ये ये ये
जब कभी, मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना

जब कभी, दे आवाज़ दिल
तुम सुन लोगे ना
जब कभी, टूटे ख़्वाब तो
तुम बुन लोगे ना

तुम बुन लोगे ना

जब कभी, मुझसे हो ख़ता
मुझे बख़्श दोगे ना
हाँ जब कभी, मेरी नम हो नज़र
तुम प्यार दोगे ना

जब कभी, ग़म आएँ सनम
तुम बाँट लोगे ना

तुम बाँट लोगे ना हाँ

जब कभी, मेरे आँसू बहें
उन्हे पोंछ लोगे ना

उ उ उ

ये जब कभी, उमर ढल जाएगी
मुझे यूँ ही चाहोगे ना
लो कसम, कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना
लो कसम, कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना

ओ ओ ओ

Wissenswertes über das Lied Jab Kabhi [Remix] von डीजे सुकेतू

Wer hat das Lied “Jab Kabhi [Remix]” von डीजे सुकेतू komponiert?
Das Lied “Jab Kabhi [Remix]” von डीजे सुकेतू wurde von Sameer komponiert.

Beliebteste Lieder von डीजे सुकेतू

Andere Künstler von House music