Jai Ho Bhole

Shraddha Pandit

शिव समाधी में बैठे
शिव समाधी में बैठे
पार्वती संग रहते

हाथ जोड़े भक्त बोले
जय हो भोले, जय हो भोले
तू ही मुक्ति द्वार खोले
जय हो भोले, जय हो भोले

शिव समाधी में बैठे
पार्वती संग रहते

हाथ जोड़े भक्त बोले
जय हो भोले, जय हो भोले
तू ही मुक्ति द्वार खोले
जय हो भोले, जय हो भोले

मन में तेरी आस्था की ज्योत जागी
हम भी तेरी भक्ति में होगये बैरागी

शिव पे भस्म चढ़ा है
द्वार नंदी खड़ा है

शिव पे भस्म चढ़ा है
द्वार नंदी खड़ा है
खाल ओढ़े भाल चंद्र
तो योग मग्न बड़ा है

शिव समाधी में बैठे
शिव समाधी में बैठे
सारे शिव गण कहते

रूद्र माला तू पिरोले
जय हो भोले, जय हो भोले
डमरू पे संसार डोले
जय हो भोले, जय हो भोले

शिव समाधी में बैठे
पार्वती संग रहते

हाथ जोड़े भक्त बोले
जय हो भोले, जय हो भोले
तू ही मुक्ति द्वार खोले
जय हो भोले, जय हो भोले

भोले
जय हो भोले, जय हो भोले
भोले
जय हो भोले, जय हो भोले

शिव समाधी में बैठे

Wissenswertes über das Lied Jai Ho Bhole von पवनदीप राजन

Wann wurde das Lied “Jai Ho Bhole” von पवनदीप राजन veröffentlicht?
Das Lied Jai Ho Bhole wurde im Jahr 2022, auf dem Album “Jai Ho Bhole” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Jai Ho Bhole” von पवनदीप राजन komponiert?
Das Lied “Jai Ho Bhole” von पवनदीप राजन wurde von Shraddha Pandit komponiert.

Beliebteste Lieder von पवनदीप राजन

Andere Künstler von Asian pop