Rehem Nazar Karo

रहम नज़र करो अब मोरे साई
रहम नज़र करो अब मोरे साई
तुम बिन नही मुझे मा बाप भाई
रहम नज़र करो अब मोरे साई
तुम बिन नही मुझे मा बाप भाई
हम नज़र करो
मे अँधा हूँ बंदा तुम्हारा
मे अँधा हूँ बंदा तुम्हारा
मे ना जानू मे ना जानू मे ना जानू
अल्लाह इलाही
रहम नज़र करो अब मोरे साई
तुम बिन नही मुझे मा बाप भाई
रहम नज़र करो

खाली ज़माना मैंने गवाया
खाली ज़माना मैंने गवाया
साथी आखिर का साथी आखिर का
साथी आखिर का किया न कोई
रेहम नजर करो अब मोरे साई
तुम बिन नहीं मोरे माँ बाप भाई
रेहम नजर करो

अपने मस्जिद का झाड़ू गनु है
अपने मस्जिद का झाड़ू गनु है
मालिक हमारे मालिक हमारे
मालिक हमारे तुम बाबा साई
रहम नज़र करो
रहम नज़र करो अब मोरे साई
तुम बिन नही मुझे मा बाप भाई
रहम नज़र करो
रहम नज़र करो

Beliebteste Lieder von संजीव अभयंकर

Andere Künstler von