Teri Meri Kahani

Bhuvan Bam

तेरी मेरी मेरी तेरी एक कहानी है
बातें कुछ अनकही कुछ बतानी है
शाम सवेरे तुझे ढूंढा मैने
जाने किस किस गली
तेरी मेरी मेरी तेरी बातें पुरानी है
आसमान के रंग देख ही रहा हूँ मैं
कभी नीला है कभी लाल है
कभी पीला है कभी नारंगी
कभी सतरंगी कभी बैंगनी
बातों बातों में कर बैठे मुलाक़ातें
तू ही तो है जिसे ढूंडती है मेरी आँखें
देखूं कभी दायें कभी बायें
कभी पीछे कभी मेरे आगे
तेरी मेरी मेरी तेरी एक कहानी है
बातें कुछ अनकही कुछ बतानी है
शाम सवेरे तुझे ढूंढा मैने
जाने किस किस गली
तेरी मेरी मेरी तेरी बातें पुरानी है

क्या मेरा क्या तेरा है यहाँ
जो भी है बस उसको बाट ले
जीतने भी पल तेरे मेरे संग
खुशी खुशी हंसते हंसते तू काट ले
आने नहीं दूँगा पलकों पे आँसू
तेरे मैं कभी
मुझको सताए अगर मुझको रुलाए
कुछ बोलूँगा नहीं
आने नहीं दूँगा पलकों पे आँसू
तेरे मैं कभी
मुझको सताए अगर मुझको रुलाए
कुछ बोलूँगा नहीं
बातों बातों में कर बैठे मुलाक़ातें
तू ही तो है जिसे ढूंडती है मेरी आँखें
देखूं कभी डाए कभी बाए
कभी पीछे कभी मेरे आगे
तेरी मेरी मेरी तेरी एक कहानी है
बातें कुछ अनकही कुछ बतानी है
शाम सवेरे तुझे ढूंढा मैने
जाने किस किस गली
तेरी मेरी मेरी तेरी बातें पुरानी है
तेरी मेरी मेरी तेरी एक कहानी है
बातें कुछ अनकही कुछ बतानी है
शाम सवेरे तुझे ढूंढा मैने
जाने किस किस गली
तेरी मेरी मेरी तेरी बातें पुरानी है
तेरी मेरी मेरी तेरी एक कहानी है
बातें कुछ अनकही कुछ बतानी है
शाम सवेरे तुझे ढूंढा मैने
जाने किस किस गली
तेरी मेरी मेरी तेरी

Beliebteste Lieder von भुवन बाम

Andere Künstler von Indian music