Jab Bhi Mein

FAISAL KAPADIA, BILAL MAQSOOD, STRINGS

जब भी मैं तुझको देखु
लगता है मुझको ऐसे
बाघों में खिलती कलियाँ
फूलो पे शबनम जैसे

जब भी मैं तुझको देखु
लगता है मुझको ऐसे
बाघों में खिलती कलियाँ
फूलो पे शबनम जैसे

सुनी राहो में तू आजा (सुनी राहो में)
सुन ले मेरी दिल की सदा
तू ही है मेरी ज़िंदगी
तू ही है मेरी आरजू
कैसा ये जादू कर दिया
खुदा से माँगा है तुझे
दिल ने चाहा है तुझे
कैसा ये जादू कर दिया, हो हो हो

कैसा ये पागलपन है
चेहरा है तेरा हर सू
होठों पे गीत सुहाने
जिनमे है तेरी खुश्बू

कैसा ये पागलपन है
चेहरा है तेरा हर सू
होठों पे गीत सुहाने
जिनमे है तेरी खुश्बू

सुनी राहो में तू आजा (सुनी राहो में तू आजा)
सुन ले मेरी दिल की सदा
तू ही है मेरी ज़िंदगी
तू ही है मेरी आरजू
कैसा ये जादू कर दिया
खुदा से माँगा है तुझे
दिल ने चाहा है तुझे
कैसा ये जादू कर दिया, हो हो हो

ए दिल अब तू ही बता
क्या मुझको हो गया
भाता नहीं कोई मुझको उसके सिवा
जो उससे कहना था
सब कुछ तो कह दिया
तू ही है मेरी ज़िंदगी
तू ही है मेरी आरजू
कैसा ये जादू कर दिया
खुदा से माँगा है तुझे
दिल ने चाहा है तुझे
कैसा ये जादू कर दिया, हो हो हो

Beliebteste Lieder von स्ट्रिंग्स

Andere Künstler von Middle of the Road (MOR)