Main Aur Tu

LESLIE LEZZ LEWIS, ANKUR TEWARI

कभी कभी हमसे
हो जाता है वो
जैसा कभी भी
होना ना था
सोचा जो ना था
वैसा हो जाता है
खोने को तो दिल
खोना ना था
हो होता है जो होने दो
जाने दो अब रहने दो
समझो ना
ह्म सोचो ना बस होने दो
खोता है तो खोने दो
समझो ना समझो ना
च च च मैं और तू
च च च है जादू
छोटी छोटी सी बातें
बन जाती हैं
बड़ी बड़ी सी कहानियाँ
ह्म होता है जो होने दो
जाने दो अब रहने दो
समझो ना
ह्म सोचो ना बस होने दो
खोता है तो खोने दो
समझो ना समझो ना
च च च मैं और तू
च च च है जादू
च च च तू रु रु
च च च तू रु रु
एक था अकेला
खामोशी में खेला
दो को ढूँढे हुआ उसका शाम से सवेरा
एक की तलाश है दो की पुकार
ले चली थी उनको
बादलों के पार
रात की वो बात थी
हूँ जो मुलाक़ात थी
एक जो मिला दो से
बनी बात साथ की
एक को मिली दो
दो को मिला एक
पीछे की अब जाने दे
आगे की तू देख
बस देख सिर्फ़ देख
पल हैं दो जीने को
ज़रा सा जी आए हम
रास्तों पे कदम
पल जो यह गुम जाए तो
च च च मैं और तू
च च च है जादू
ज़रा ज़रा मे भी समझा है अब
थोड़ा थोड़ा तुम भी जानो ना
हो होता है जो होने दो
जाने दो अब रहने दो
समझो ना
हो सोचो ना बस होने दो
खोता है जो खोने दो
समझो ना समझो ना
च च च मैं और तू
च च च है जादू
च च च तू रु रु
च च च मैं और तू

Beliebteste Lieder von श्रद्धा शर्मा

Andere Künstler von Middle of the Road (MOR)