Naam Ada Likhna [Cover]

अहं हे हे हे हेअहं हे हे हे
पूछे जो कोई मेरी निशानी रंग ही ना लिखना
गोरे बदन पे ऊँगली से मेरा नाम अदा लिखना
कभी कभी आस पास चाँद रहता है
कभी कभी आस पास शाम रहती है
आवोना आवोना जेहलम में बेह लेंगे
वादी के मौसम भी एक दिन तो बदलेंगे
कभी कभी आस पास चाँद रहता है
कभी कभी आस पास शाम रहती है
आऊँ तो सुबह जाऊं तो मेरा नाम सबा लिखना
बर्फ पड़े तो बर्फ पे मेरा नाम दुआ लिखना
ज़रा ज़रा आग वाग पास रेहती है
ज़रा ज़रा कांगड़ी की आंच रेहती है
कभी कभी आस पास चाँद रहता है
कभी कभी आस पास शाम रहती है

जब तुम हस्ते हो दिन हो जाता है
तुम गले लगो तो दिन सो जाता है
डोली उठाये आएगा दिन तो पास बीठा लेना
कल जो मिले तो माथे में मेरे सूरज उगा देना
ज़रा ज़रा आस पास धुप रहेगी
ज़रा ज़रा आस पास रंग रहेंगे
ज़रा ज़रा आस पास धुप रहेगी
ज़रा ज़रा आस पास रंग रहेंगे
ज़रा ज़रा आस पास धुप रहेगी
ज़रा ज़रा आस पास रंग रहेंगे
ज़रा ज़रा

Wissenswertes über das Lied Naam Ada Likhna [Cover] von सोहम नाइक

Wann wurde das Lied “Naam Ada Likhna [Cover]” von सोहम नाइक veröffentlicht?
Das Lied Naam Ada Likhna [Cover] wurde im Jahr 2020, auf dem Album “Naam Ada Likhna” veröffentlicht.

Beliebteste Lieder von सोहम नाइक

Andere Künstler von Film score