Pyaar Main Milna Sanam Hota Hai

Majrooh Sultanpuri

हो हो हो हो हो हो
आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ हो हो

प्यार में मिलना सनम होता है तक़दीर से
हो अच्छी रहेंगी तन्हाईओं में बातें तेरी तस्वीर से
हो प्यार में

हाले दिल कहेंगे न हम
प्यार है तो काहे का ग़म
प्यार ही में ग़म भी तो हैं
साथ तेरे हम भी तो हैं
फिर भी न जाने रूकती नहीं क्यों
धड़कन किसी तदबीर से
हो प्यार में

आ आ आ क्या करें
क्या करें जो मिल न सकें
फूल क्या जो खिल न सके
बंद हो जो राहें मेरी
थाम के चलो बाँहें मेरी
तुमको कसम है बाँधो न हमको इतनी हसीं ज़ंजीर से
हो प्यार में

चल न जाए जादू कहीं इश्क़ है हंसी तो नहीं
हो चल न जाए जादू कहीं इश्क़ है हंसी तो नहीं
कांपते हैं मेरे क़दम हो कांपते हैं मेरे क़दम
जाओ नहीं रोकेंगे हम
जाएँ कहाँ जाएँ कहाँ
जाएँ कहाँ जो फिरते है घायल होक सनम तेरे तीर से
हो प्यार में मिलना सनम
होता है तक़दीर से
हो अच्छी रहेंगी तन्हाईओं
में बातें तेरी तस्वीर से
हो प्यार में(हो प्यार में)

Andere Künstler von Traditional music