Tere Bina

PRIYA SARAIYA, SACHIN JIGAR

तेरे बिना मर्ज आधा अधुरा है
इक धुंध है शाम है ना सबेरा है
तन्हा हूँ मैं फिर भी तन्हा नहीं
डर ये है के फ़ना हो ना जाऊं
आजा ना
निगाहों से इल्जाम दे
अदाओं से पैगाम दे
कोई तो मुझे नाम दे इश्क है बदगुमां
आजा ना
निगाहों से इल्जाम दे
अदाओं से पैगाम दे
कोई तो मुझे नाम दे इश्क है बदगुमां

तू नदी का किनारा
गुमनाम सा मैं हूँ सफ़ीना

तु हैं मौसम बहारा सुखी सुखी मैं हीना
जान मेरी है फसी एक मुलाकात में

कैसे मैं अब जिउ ऐसे हालत में
सर पे गम का है जो आसमां

तेरे बिना मर्ज आधा अधुरा है
इक धुंध है शाम है ना सबेरा है
तन्हा हूँ मैं फिर भी तन्हा नहीं
डर ये है के फ़ना हो ना जाऊं

बेसबर हो रही है ये मेरी बाहें
तू कहाँ है
बेनज़र हो रही है ये निगाहें

तू कहाँ (तू कहाँ)

अपने दिल से मेरा हक मिटा ने लगे
मेरे हर खवाब को तुम जलाने लगे
दिल में भरने लगा है धुंआ
तेरे बिना मर्ज आधा अधुरा है
इक धुंध है शाम है ना सबेरा है

तन्हा हूँ मैं फिर भी तन्हा नहीं (तन्हा)
डर ये है की फ़ना हो ना जाऊं

आजा ना
निगाहों से इल्जाम दे
अदाओं से पैगाम दे
कोई तो मुझे नाम दे इश्क है बदगुमां

Beliebteste Lieder von Aakanksha Sharma

Andere Künstler von Indian pop music