Tum Mujhe Achche

Sameer

तुम मुझे अच्छे लगते हो
दिल के सचे लगते हो
तुम मुझे अच्छे लगते हो
दिल के सचे लगते हो
मेरी यहीं तामाना है की
मैं तुमसे प्यार करूँ
तुमसे इकरार करूँ
तुम मुझे अच्छे लगते हो
दिल के सचे लगते हो
मेरी यहीं तामाना है
की मैं तुमसे
की मैं तुमसे प्यार करूँ
तुमसे इकरार करूँ
की मैं तुमसे प्यार करूँ
तुमसे इकरार करूँ

देखती हूँ जब मैं तुमको
धड़कने कुछ बोलती है
देखती हूँ जब मैं तुमको
धड़कने कुछ बोलती है
तुम हो नादान तुम क्या जानो
राज क्या क्या खोलती है
सुनो सुनो ज़िद ना करो
यू ना सनम आहे भरो
माब् प्यासी तन्हाई में ऊ
कब तक इंतज़ार करूँ
मैं तुमसे प्यार करूँ

तुम मुझे अच्छी लगती हो
दिल की साची लगती हो
तुम मुझे अच्छी लगती हो
दिल की साची लगती हो
मेरी यहीं तामाना है
की मैं तुमसे प्यार करूँ
तुमसे इकरार करूँ
मैं तुमसे प्यार करूँ
तुमसे इकरार करूँ

मेरे दिलबर इस अदा पे
हो रहा है दिल दीवाना
मेरे दिलबर इस अदा पे
हो रहा है दिल दीवाना
बाद रही है बेकरारी है
शमा भी आशिकाना
दर्दे जिगर मुझको दिया
तुमने मेरा चैन लिया
आओ ऐसे आलम में
तुम्हे मैं बेकरार करूँ
मैं तुमसे प्यार करूँ

तुम मुझे अच्छे लगते हो
दिल के सचे लगते हो
मेरी यहिन्न तामाना है
की मैं तुमसे
की मई तुमसे प्यार करूँ
तुमसे इकरार करूँ
की मई तुमसे प्यार करूँ

तुमसे प्यार करूँ
तुमसे इकरार करूँ
तुमसे इकरार करूँ

Wissenswertes über das Lied Tum Mujhe Achche von Abhijeet

Wer hat das Lied “Tum Mujhe Achche” von Abhijeet komponiert?
Das Lied “Tum Mujhe Achche” von Abhijeet wurde von Sameer komponiert.

Beliebteste Lieder von Abhijeet

Andere Künstler von Film score