Yaara

ADITYA NARAYAN, PRASHANT INGOLE

ख़ानाबदोश दोनो
खुद में बेहोश दोनो
पंछी दो चले हम कहाँ
बंदिशें तोड़ सारी
फ़िकरे वो छ्चोड़ सारी
अपना खुला आसमान
ख़ानाबदोश दोनो
खुद में बेहोश दोनो
पंछी दो चले हम कहाँ
बंदिशें तोड़ सारी
फ़िकरे वो छ्चोड़ सारी
अपना खुला आसमान
साथ में जो तू है यारा
मैं तेरा तू मेरा है यारा
ख्वाशें बस तू है यारा
दोनो बेफ़िक्रे..
खुशनुमा तू है
मैं हूँ
और ये लम्हा
खुशनुमा तू है
मैं हूँ
और ये लम्हा

खुशनुमा
वादे फ़िज़ूल सारे
दुनिया के भूल सारे
तुझसे एक सोडा कर लिया
मस्ती के यह नज़ारे
तेरी नज़र पे वारे
सतरंगी तुझसा हो लिया
साथ में जो तू है यारा
मैं तेरा तू मेरा है यारा
ख्वाशें बस तू है यारा
दोनो बेफ़िक्रे
खुशनुमा तू है
मैं हूँ
और ये लम्हा
खुशनुमा तू है
मैं हूँ
और ये लम्हा

खुशनुमा
परवाह हूमें कल की कहाँ
अपना ही है यह लम्हा
पूरी नही आधी सही
तू भी ज़रा, मैं भी ज़रा
जी ले ज़िंदगी
खुशनुमा तू है
मैं हूँ
और ये लम्हा
खुशनुमा तू है
मैं हूँ
और ये लम्हा

Wissenswertes über das Lied Yaara von Aditya Narayan

Wer hat das Lied “Yaara” von Aditya Narayan komponiert?
Das Lied “Yaara” von Aditya Narayan wurde von ADITYA NARAYAN, PRASHANT INGOLE komponiert.

Beliebteste Lieder von Aditya Narayan

Andere Künstler von Film score