Dil Hai Na

Aditya Rikhari

(?)

मैं खाली जाम भर दूं इस दिल को सबर दूं
तू जाने कब लौटेगा इसे क्या खबर दूं
मैं आँखें तेरी पढ़ लूँ तुझे बाहों में जकड़ लूँ
पर तू जाने कब लौटेगा किस से ये खबर लूँ
खबर ये मिली है के खुश तू वहीं है
हाँ बाहों में उसकी अब दुनिया तेरी है
वो खाबों मे आता है तेरे अब लेकिन
रातों को मेरी भी नींदें उड़ी हैं
नींदों में भी तुझसे पूछे अब तू खुश है ना
दिल जो रोए बीच में बोलूं साले चुप रह ना
फिर मैं टुकड़े टुकड़े हो कर बिखरू बिस्तर पे
चल छोड़ जाने दे दिल तो दिल है ना
वो जो तेरी photo पहले वाली है मैने मेरे सीने से लगा ली है
उपर से देखो तो भरा हुआ अंदर से खाली मैं
हाल ये है हाल ही में सब कुछ था ताली में
ऐसा लगा मैने दुनिया कमा ली है
पर अब बवाल ये है दिल मेरा खाली है
तेरे बिन हर एक दिन लगता के गाली है
बाहों में देखूं मैं तुझको उसकी जब जब भी
दिल ये दुख़्ता है ओर होती बड़ी मुश्किल है ना
फिर मैं टुकड़े टुकड़े हो कर बिखरू बिस्तर पे
चल छोड़ जाने दे दिल तो दिल है ना

Beliebteste Lieder von Aditya Rikhari

Andere Künstler von Electro pop