Door Ho Gaya

Akhil Sachdeva, Akshay Tripathi

आंसुओं का शहर मैं बन गया
मैंने जबसे तुझे है खो दिया
आँखें तेरी भी नम थी हुई
दर्द से दिल तेरा भी रो दिया

ना मैंने तोडा दिल तेरा
ना ही तूने कभी मेरा
रब्बा तू ही बता
क्यूँ ये हो गया हे

दूर हो गया क्यूँ
तू दूर हो गया
रब्ब को ये कैसे
मंज़ूर हो गया

दूर हो गया क्यूँ
तू दूर हो गया
रब्ब को ये कैसे
मंज़ूर हो गया

दूर हो गया क्यूँ
तू दूर हो गया
रब्ब को ये कैसे
मंज़ूर हो गया

दूर हो गया
दूर हो गया
दूर हो गया
दूर हो गया

खो कर
मेरे हाथों से तेरी लकीरें
मैंने खोयी तकदीरें
मेरे गुरूर खो गया

खोया
तेरे साथ जिये जो सवेरे
तेरी शाम वो दोपहरें
वो फितूर खो गया

ना मैंने छोड़ी थी खुदाई
क्यू ये मिली है जुदाई
आंख भर आयी
सपना चूर हो गया

सांसें थोड़ी सी बची है
जिनमे तू ही तू बसी है
तू ही सांस लेने की वजह

ना मैंने तोडा दिल तेरा
ना ही तूने कभी मेरा
रब्बा तू ही बता
क्यूँ ये हो गया हो

दूर हो गया क्यूँ
तू दूर हो गया
रब्ब को ये कैसे
मंज़ूर हो गया

दूर हो गया क्यूँ
तू दूर हो गया
रब्ब को ये कैसे
मंज़ूर हो गया

दूर हो गया क्यूँ
तू दूर हो गया
रब्ब को ये कैसे
मंज़ूर हो गया

दिल ये कह रहा बेचारा
लौट आएगा तू यारा
तब ये कह दूंगा खुदा से
साथ टूटे ना हमारा

कब तक दूर यूँ रहेंगे
यूँ ही यादों में जलेंगे
आजा थाम ले मुझे फिर
मुझको जीना है दोबारा

दूर हो गया
दूर हो गया
दूर हो गया
हे ऐ ऐ
दूर हो गया

Wissenswertes über das Lied Door Ho Gaya von Akhil Sachdeva

Wer hat das Lied “Door Ho Gaya” von Akhil Sachdeva komponiert?
Das Lied “Door Ho Gaya” von Akhil Sachdeva wurde von Akhil Sachdeva, Akshay Tripathi komponiert.

Beliebteste Lieder von Akhil Sachdeva

Andere Künstler von Film score