Daffa Ho

AKUL TANDON, RAKESH KUMAR PAL

Ohh
Yeah
Uh-huh
Akull on the beat, yeah
सुना है, तेरे चाहने वाले बथेरे हैं
तू ख़ुद ही बता दे, कितने आशिक़ तेरे हैं?
सुना है, तेरे चाहने वाले बथेरे हैं
उसमें से कुछ दो-चार यार तो मेरे हैं
ओ, बिगड़ी हुई शहज़ादी ढूंढिआ शहज़ादे
करते फिरें बर्बादी ये नैना सीधे-साधे
तेरी गली हमें ना फली
जा तू परे, चल दफ़ा हो
कहीं पे रातें और कहीं सवेरे हैं
ग़ैरों के संग क्या रिश्ते तेरे गहरे हैं?
सुना है, तेरे चाहने वाले बथेरे हैं
और उसमें से दो-चार यार तो मेरे हैं

तेरे, तेरे होंठ तो मीठे बड़े, ओए-होए-होए-होए
तेरे होंठ तो मीठे बड़े, पर ज़हर है इनमें थोड़ा
एक वक़्त पे इतनी जगह ऐसा इश्क़ ना हमसे होगा
लगती है तू तो फ़रेबी
सबको तबाह तू करेगी
मैं बच गया, है अलविदा
जा तू परे, चल दफ़ा हो
नज़रों में तेरी एक नहीं कई चेहरे हैं
क्यूँ आशिक़ तेरे दो पल को ही ठहरे हैं?
सुना है, तेरे चाहने वाले बथेरे हैं
और उसमें से दो-चार यार तो मेरे हैं

ये हुस्न बे-हिसाब सा, है हसीं नक़ाब सा
ये चुभ गया है चुपके से शरारती गुलाब सा
ये इश्क़ है ख़राब सा, है धोखे वाले ख़्वाब सा
ये चढ़ के भी उतर गया है सरफ़िरी शराब सा (सरफ़िरी शराब सा)

सुना है, तेरे चाहने वाले बथेरे हैं
तू ख़ुद ही बता दे, कितने आशिक़ तेरे हैं
सुना है, तेरे चाहने वाले बथेरे हैं
और उसमें से दो-चार यार तो मेरे हैं
जा दफ़ा हो

Akull on the beat, yeah

Wissenswertes über das Lied Daffa Ho von Akull

Wer hat das Lied “Daffa Ho” von Akull komponiert?
Das Lied “Daffa Ho” von Akull wurde von AKUL TANDON, RAKESH KUMAR PAL komponiert.

Beliebteste Lieder von Akull

Andere Künstler von Indian pop music