Jai Gange Mata

Sayed Ali

हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर गंगे हर हर गंगे

ॐ जय गंगे माता
श्री जय गंगे माता

जो कोई तुमको ध्याता

भागीरथी हे माता

मन वांशित फल पाता

ॐ जय गंगे माता

चन्द्र सी ज्योत तुम्हारी जल निर्मल आता

मैया जल निर्मल आता

शरन पड़े जो तुमरी

शरन पड़े जो तुमरी

सो ही तर जाता

ॐ जय गंगे माता

पुत्र सगर के तारे सब जग को ज्ञाता

मैया सब जग को ज्ञाता

किरपा दृष्टि हो तुम्हारी

किरपा दृष्टि हो तुम्हारी

त्रिभुवन सुखदाता

ॐ जय गंगे माता

एक ही बार जो तेरी शरणागति आता

मैया शरणागति आता

यम का पाश हटाकर

यम का पाश हटाकर

परम गति पाता

ॐ जय गंगे माता

शंकर जाता बिहारीणी धारिणी त्रयतापा

मैया धारिणी त्रयतापा

भाववा रिधी उद्धारिणी

भाववा रिधी उद्धारिणी

हरिणी सकल पापा

ॐ जय गंगे माता

ॐ जय गंगे माता श्री जय गंगे माता
जो कोई तुमको ध्याता
भागीरथी हे माता
मन वांशित फल पाता
जय गंगे माता

आरती मात तुम्हारी
जो जन नीत गाता

मैया जो जन नीत गाता

दास वो मैया तुम्हारा

दास वो मैया तुम्हारा

मुक्ती सहज पाता

ॐ जय गंगे माता

हरी पद पदम प्रसूत मा सुर सरिता मैया

हो सुर सरिता मैया

निर्मल जल जो नहावे मोक्ष वो जगसे पावे
तू सब शुभ करणी

ॐ जय गंगे माता
ॐ जय गंगे माता श्री जय गंगे माता
जो कोई तुमको ध्याता
भागीरथी हे माता
मन वांशित फल पाता
जय गंगे माता

Wissenswertes über das Lied Jai Gange Mata von Alka Yagnik

Wer hat das Lied “Jai Gange Mata” von Alka Yagnik komponiert?
Das Lied “Jai Gange Mata” von Alka Yagnik wurde von Sayed Ali komponiert.

Beliebteste Lieder von Alka Yagnik

Andere Künstler von Indie rock