Jo Mere Peeche Peeche Is Tarah Aaoge
जो मेरे पीछे पीछे
इस तरह आओगे
मुझे सटाओगे रास्ते
में यूँ बुलाओगे
हन तो इतना जान लो
च्छूप जवँगी वहाँ जाकर
जहाँ कभी भी मुझे
ढूँढ तुम ना पाओगे
कैसे जानोगे तुम
कैसे जानोगे तुम
ओ मेरे मेहेरबान
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
खबर मुझे भी हैं
तुमको भी इल हो शायद
शम्मा कहीं भी हो
परवाना ढूँढ लेता हैं
हन वफ़ा की रोशनी
खुद रास्ता दिखती हैं
अपने महबूब को
दीवाना ढूँढ लेता हैं
ढूँढ लेगी तुम्हें
ढूँढ लेगी तुम्हें
ये नज़र जाने जेया
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
चाँद तारो से इन नॅज़ारो से
सोख फूलो की इन्न क़तारों से
हन चाँद तारो से इन नॅज़ारो से
सोख फूलो की इन्न क़तारों से
पुच्छ लूँगा मैं तेरे घर का पत्ता
महकी महकी सी इन्न बहारो से
जानते हैं ये ज़मीन आसमान
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
कैसे जानोगे तुम
ओ मेरे मेहेरबान
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
चाँद तारो की इन्न नॅज़ारो को
अपने आँचल में बाँध लूँगी मैं
हो चाँद तारो की
इन्न नॅज़ारो को
अपने आँचल में बाँध लूँगी मैं
शोख फूलो की
इन क़तारों को
अपने घर का पत्ता
ना दूँगी मैं
ढूँढा ना तुम मुझे
फिर यहाँ से वहाँ
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
मैं च्छूपी हूँ कहाँ
ढूँढ लेगी तुम्हें
ये नज़र जाने जेया
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
तुम च्छूपोगी कहाँ
कुच्छ भी कहले तू
ज़ुबान से ए हुमदूम
तेरे ख़यालो में
बसे हैं हम ही हम
यूँ बातो बातो में
ये क्या किया तुमने
जो दिल में था मेरे
वो कह दिया तुमने
ज़मीन हैं जब से
हैं आसमान जब से
ये दिल तुम्हारा ही
दीवाना हैं कब से
दो बदन हैं मगर
एक हैं अपनी जान
तुम जहाँ मैं वहाँ
मैं वहाँ तुम जहाँ
तुम जहाँ मैं वहाँ
मैं वहाँ तुम जहाँ
दो बदन हैं मगर
एक हैं अपनी जान
तुम जहाँ मैं वहाँ
मैं वहाँ तुम जहाँ
तुम जहाँ मैं वहाँ
मैं वहाँ तुम जहाँ
तुम जहाँ मैं वहाँ
मैं वहाँ तुम जहाँ
तुम जहाँ मैं वहाँ
मैं वहाँ तुम जहाँ