Meri Jaan Meri Jaana

Mehboob Kotwal

मेरी जान मेरी जाना
देखो अगर मज़ाक उड़ाओगे
तोह बंद कर दूंगी बात करना
नहीं नहीं नहीं ऐसा मत करो
ज़रा ठीक से पढ़ो
हम्म मेरी जान मेरी जाना
तू है मेरी बहार
पहली नज़र में मुझको
होने लगा है प्यार

इसका मतलब है छोड़ ताड देगी
धत
अरे धत

मेरी जान मेरी जाना
तू है मेरी बहार
पहली नज़र में मुझको
होने लगा है प्यार
के तेरे बिन जीना है
के तेरे बिन मारना है
मैं देखु तेरा ही रास्ता
मेरी जान मेरी जाना
तू है मेरी बहार
पहली नज़र में मुझको
होने लगा है प्यार
के तेरे लिए जीना है
के तेरे लिए मारना है
मैं देखु तेरा ही रास्ता

(?)
आ आ आ
(?)

सुनो आगे सुनो
आगे भी हे

सुंदरता से सुंदर तू
प्यार का एक समंदर तू
हो गयी नौटंकी
हो सुंदरता से सुंदर तू
प्यार का एक समंदर तू
जाने जाना सची पुकार ना हो
तेरे बीना एक पल रह ना सकु
वो लिखता रहा मैं पढ़ती रही
वो पढ़ता रहा में लिखती रही
हा मैं दीवानी हू
मैं उसकी रानी हू
उसी को चाहूँगी मैं सदा

(?)

ओ ओ ओ
ओ ओ ओ
ओ ओ ओ
ओ ओ ओ

जानते हो एक बार क्या हुवा
क्या हुवा
पहला दिन और पहला show
लेके गया मुझे picture को
टिकट नहीं मिला होगा
सुन सुन सुन
पहला दिन और पहला show
लेके गया मुझे picture को
भीड़ बोहोत थी लोगो की
लड़ लड़ के टिकट वो लाया तो
वो hero है मेरे दिल का
मैं heroine heroine

गयी काम से

हा मैं दीवानी हू
मैं उसकी रानी हू
उसी को चाहूंगी मैं सदा

(?)

मेरी जान मेरी जाना
तू है मेरी बहार
पहली नज़र में मुझको
होने लगा है प्यार
के तेरे लिए जीना है
के तेरे लिए मरना है
मैं देखु तेरा ही रास्ता

Wissenswertes über das Lied Meri Jaan Meri Jaana von Alka Yagnik

Wer hat das Lied “Meri Jaan Meri Jaana” von Alka Yagnik komponiert?
Das Lied “Meri Jaan Meri Jaana” von Alka Yagnik wurde von Mehboob Kotwal komponiert.

Beliebteste Lieder von Alka Yagnik

Andere Künstler von Indie rock