Sarse Sarak Gayi

Sameer

सर से सरक गयी तेरी चुनरी हो

सर से सरक गयी तेरी चुनरी हो
मुझसे लिपट गयी तेरी चुनरी हो
चल गया तेरे प्यार का जादू
दिल पे रहा ना मेरा क़ाबू हो हो हो हो

सर से सरक गयी मेरी चुनरी हो
तुझसे लिपट गयी मेरी चुनरी हो
चल गया तेरे प्यार का जादू
दिल पे रहा ना मेरा क़ाबू हो हो हो हो

सर से हाँ सरक गयी तेरी चुनरी हो

ना जाने कब तूने क़रार छिना
मैने कुछ भी ना जाना
चुराके मेरी रातों की नींद तूने
कर दिया है दीवाना
मेरी नज़र ना हटी है एक पल
तुझपे जो ठहरी

देखो ना ऐसी दीवानगी से
तुमको कसम है मेरी हो हो हो हो
सर से सरक गयी मेरी चुनरी हो
तुझसे लिपट गयी मेरी चुनरी हो

हाँ चल गया तेरे प्यार का जादू
दिल पे रहा ना मेरा क़ाबू हो हो हो हो
सर से सरक गयी तेरी चुनरी हो

किया है तूने यह मेरा हाल कैसा
दर्द जाता नहीं है
छाई है ख़यालों में बेखुदी सी
होश आता नहीं है
छाने लगा है यह रंग कैसा
मुझपे चाहत का

मुझको हुआ है एहसास दिलबर
तेरी मोहब्बत का हो हो हो हो
सर से सरक गयी तेरी चुनरी हो
मुझसे हाँ लिपट गयी तेरी चुनरी हो

चल गया तेरे प्यार का जादू
दिल पे रहा ना मेरा क़ाबू हो हो हो हो

सर से
हाँ सर से
सर से सरक गयी तेरी चुनरी हो हो

Wissenswertes über das Lied Sarse Sarak Gayi von Alka Yagnik

Wer hat das Lied “Sarse Sarak Gayi” von Alka Yagnik komponiert?
Das Lied “Sarse Sarak Gayi” von Alka Yagnik wurde von Sameer komponiert.

Beliebteste Lieder von Alka Yagnik

Andere Künstler von Indie rock