Tu Itni Door Kyun Hai Maa

Nida Fazli

तू इतनी दूर क्यों है माँ
बता नाराज क्यों है माँ
मैं तेरा हूँ बुला ले तू
गले फिर से लगा ले तू
तू इतनी दूर क्यों है माँ
बता नाराज क्यों है माँ
मैं तेरा हूँ बुला ले तू
गले फिर से लगा ले तू
ओ माँ प्यारी माँ
ओ माँ प्यारी माँ

तेरे आँचल की छाया को
मेरी नींदें तरसती है
तेरी यादो के आँगन में
मेरी आंखें तरसती है
परेशान हो रहा हूँ मैं
अकेला रो रहा हूँ मैं
मैं तेरा हूँ बुला ले तू
गले फिर से लगा ले तू
तू इतनी दूर क्यों है माँ
बता नाराज क्यों है माँ

सुना है मैंने माँ का दिल
नहीं होता है पत्थर का
बुलाता है तुझे आजा
अकेलापन मेरे घर का
यह दीवारें गिरा दे अब
झलक अपनी दिखा दे अब
मैं तेरा हूँ बुला ले तू
गले फिर से लगा ले तू
तू इतनी दूर क्यों है माँ
बता नाराज क्यों है माँ

तेरे चरणो में मंदिर है
तू हर मंदिर की मूरत है
हर एक भगवान की सूरत
मेरी माँ तेरी सूरत है
मेरी पूजा बिना दर्शन
तेरी सेवा मेरा जीवन
मैं तेरा हूँ बुलाले तू
गले फिर से लगा ले तू
ओ माँ प्यारी माँ
ओ माँ प्यारी माँ
तू इतनी दूर क्यों है माँ
बता नाराज क्यों है माँ
मैं तेरा हूँ बुला ले तू
गले फिर से लगा ले तू

Wissenswertes über das Lied Tu Itni Door Kyun Hai Maa von Alka Yagnik

Wer hat das Lied “Tu Itni Door Kyun Hai Maa” von Alka Yagnik komponiert?
Das Lied “Tu Itni Door Kyun Hai Maa” von Alka Yagnik wurde von Nida Fazli komponiert.

Beliebteste Lieder von Alka Yagnik

Andere Künstler von Indie rock