Udja Kale Kawan [Search]

Anand Bakshi

उड़ जा काले कावां
तेरे मुँह विच खंड पावाँ
ले जा तू संदेसा मेरा
मैं सदके जावाँ
बागों में फिर झूले पड़ गए
पक गयी मिठियाँ अम्बियाँ
ये छोटी सी ज़िन्दगी ते
राता लम्बियाँ लम्बियाँ
ओ घर आजा परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
ओ घर आजा परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी

कितनी दर्द भरी है
तेरी-मेरी प्रेम कहानी
हो कितनी दर्द भरी है
तेरी-मेरी प्रेम कहानी
सात समुन्दर जितना अपनी
आँखों में है पानी
मैं दिल से, दिल मुझसे करता
मैं दिल से, दिल मुझसे करता
है जब तेरी बातें
सावन आने से पहले
हो जाती हैं बरसातें
ओ घर आजा परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
ओ घर आजा परदेसी
ओ घर आजा परदेसी
ओ घर आजा परदेसी
ओ घर आजा परदेसी

ओ ओ ओ

पर्वत कितने ऊँचे
कितने गहरे होते हैं
पर्वत कितने ऊँचे
कितने गहरे होते हैं
कुछ मत पूछो प्यार पे
कितने, पहरे होते हैं
इश्क़ में जाने क्या हो जाता
है ये रब ही जाने
तोड़ के सारी दीवारें
मिल जाते हैं दीवाने
ओ ले जा मुझे परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
ओ ले जा मुझे परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
हाँ ले जा मुझे परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
हाँ ले जा मुझे परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी

Wissenswertes über das Lied Udja Kale Kawan [Search] von Alka Yagnik

Wer hat das Lied “Udja Kale Kawan [Search]” von Alka Yagnik komponiert?
Das Lied “Udja Kale Kawan [Search]” von Alka Yagnik wurde von Anand Bakshi komponiert.

Beliebteste Lieder von Alka Yagnik

Andere Künstler von Indie rock