Behla Do

Nitesh Tiwari, Amit Trivedi

बहला दो, फुसला दो, बालों को सहला दो
हम चुप हो जाएँगे
अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं
हम चुप हो जाएँगे
पल में मचले हैं, पल में संभले हैं
ना जाने क्यूँ सब को लगता है यही
बच्चों का दर्द कोई दर्द ही नहीं

चने की झाढ़ पे चढ़ा के उतार दो
हम चुप हो जाएँगे
अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं
हम चुप हो जाएँगे

बस धयान बटा दो, एरोप्लेन दिखा दो
हम चुप हो जाएँगे
जब चोट लगे तो बस पूछ-कारो
हम चुप हो जाएँगे
टेबल से टकराए तो टेबल को फटकार दो
हम चुप हो जाएँगे
अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं
हम चुप हो जाएँगे
पल में मचले हैं, पल में संभले हैं
ना जाने क्यू सब को लगता है यही
बच्चों का दर्द कोई दर्द ही नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, यॅ

दिलासा दिला दो, आइस क्रीम खिला दो
हम चुप हो जाएँगे
जब आँख भर आए तो गोदी में टहला दो
हम चुप हो जाएँगे
शेर भी कभी रोते हैं, कह के पल्ला झाड़ लो
हम चुप हो जाएँगे
अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं
हम चुप हो जाएँगे

पल में मचले हैं, पल में संभले हैं
ना जाने क्यूँ सब को लगता है यही
बच्चों का दर्द कोई दर्द ही नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, यॅ

Wissenswertes über das Lied Behla Do von Amit Trivedi

Wann wurde das Lied “Behla Do” von Amit Trivedi veröffentlicht?
Das Lied Behla Do wurde im Jahr 2011, auf dem Album “Chillar Party” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Behla Do” von Amit Trivedi komponiert?
Das Lied “Behla Do” von Amit Trivedi wurde von Nitesh Tiwari, Amit Trivedi komponiert.

Beliebteste Lieder von Amit Trivedi

Andere Künstler von Film score