Saye Saye

AMIT TRIVEDI, AMITABH BHATTACHARYA

अल्ला हू अकबर अल्ला हू अकबर
अल्ला हू अकबर अल्ला हू अकबर
अश हन अल्ला

साये साये बीते दिनों के
साये गहरे वो लोट आये
लाए लाए सेहरा के जाए
रूखे ज़ज़्बात साथ लाये
पतझड़ों में झड़ गयी है अपनी हर ख़ुशी
ज़हर साँसें फूक्ति है हर पल बेबसी

खुश रंग सी सुबह
खुशबु भरी सभा
तोहफे में दे रखी थी हमको ज़िन्दगी…ने
क्यों वक़्त बेवजह
उन्हें छिन ले गया
ज़ेहमत भी न की सोचने की
ये किसी ने किसी ने

आ आ आ आ आ आ

राख हुए है जल के हमारे घोंसले
चोट खाये जख्मी है सारे होंसले
क्यों न गिरे पते नए फिर जनारों पे
हम नदियाँ क्यों न भरे दरारो पे

खुश रंग सी सुबह
खुशबु भरी सभा
तोहफे में दे रखी थी हमको ज़िंदगी
क्यों वक़्त बेवजह
उन्हें छिन ले गया
ज़ेहमत भी न की सोचने की
ये किसी ने (किसी ने)

वक़्त बेवजह
उन्हें छिन ले गया
ज़ेहमत भी न की सोचने की
ये किसी ने किसी ने

Wissenswertes über das Lied Saye Saye von Amit Trivedi

Wer hat das Lied “Saye Saye” von Amit Trivedi komponiert?
Das Lied “Saye Saye” von Amit Trivedi wurde von AMIT TRIVEDI, AMITABH BHATTACHARYA komponiert.

Beliebteste Lieder von Amit Trivedi

Andere Künstler von Film score