Yaari

Ananya Birla, Yashwardhan Goswami

मेरी ल़हेरॉन का तू है सहारा
तेरे ही किनारों में राहु
जीने की है साज़िशें
ये जो घाम की बारिशें
तेरी ही पनाहों में चालू
चलती रहे ये पारी सदा
है ज़िंदगी से यारी सदा
मीठी भी है खरी ज़रा
है ज़िंदगी से यारी सदा
मेरी सारी ख्वाहिशें तू जाने
तेरी हर आदत भी मैं साहू
तू जो कहे वो मैं करू
तू ना रहे तो मैं डरु
तेरे साइवा मैं किस से लादू
तू ही तो है ना
लम्हों के रास्ते
जीतने पल ख़ास थे
तेरे संग संग ही उनको चुनु
चलती रहे ये पारी सदा
है ज़िंदगी से यारी सदा
मीठी भी है खारी ज़रा
है ज़िंदगी से यारी सदा
चलती रहे ये पारी सदा
है ज़िंदगी से यारी सदा
मीठी भी है खारी ज़रा
है ज़िंदगी से यारी सदा

Beliebteste Lieder von Ananya Birla

Andere Künstler von Asiatic music