Hum Haar Nahi Maanenge

Prasoon Joshi

एक दिया तुम्हारा और एक लौ है मेरी
टल जायेगी ये काली रात अँधेरी अँधेरी
हम डोर डोर साहस बटोर लाएँगे
हम डोर डोर साहस बटोर लाएँगे
टूटेंगे नहीं नहीं
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे
कह दो
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे कह दो कह दो

ओ ओ ओ ओ ओ हो हो हो हो ओ
हम हार नहीं मानेंगे कह दो
जिनके रिश्ते गहरे गहरे होते हैं
उनके दोनों पंख सुनहरे होते हैं
दूरी उनको और पास ले आती है
और उड़ान भी और खास हो जाती है
हम बिखरा एक संसार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे कह दो कह दो
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे कह दो कह दो
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे कह दो कह दो
वह दिए जो तूफानों से शर्त लगाते हैं
इतिहास के पन्ने उनको ही दोहराते हैं
हम मैं से बस उनको ही सलामी देते हैं
खुद से आगे जो औरों को रख पाते हैं
हम सूरज हैं अन्धकार नहीं मानेंगे नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे कह दो आ
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे
हम हार नहीं मानेंगे कह दो आ
एक दिया तुम्हारा और एक लौ है मेरी
टल जायेगी ये काली रात अँधेरी अँधेरी
हम डोर डोर साहस बटोर लाएँगे
टूटेंगे नहीं नहीं

Wissenswertes über das Lied Hum Haar Nahi Maanenge von A.R. Rahman

Wer hat das Lied “Hum Haar Nahi Maanenge” von A.R. Rahman komponiert?
Das Lied “Hum Haar Nahi Maanenge” von A.R. Rahman wurde von Prasoon Joshi komponiert.

Beliebteste Lieder von A.R. Rahman

Andere Künstler von Pop rock