Raanjhanaa

Irshad Kamil

[Intro]
ओ, आजा-आजा दिल के गाँव
राहें देखे कोई
जागेगी फिर क़िस्मत सोने, जागेगी फिर क़िस्मत सोने
थी अब तक जो सोई

[Pre-Chorus]
हुआ चारों ओर शहनाई शोर
तू मेरी ओरे चल निकला
चढ़े प्रेम लोर, ओ, दिल के चोर
कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

[Chorus]
राँझना हुआ मैं तेरा, कौन तेरे बिन मेरा
रौनकें तुम्हीं से मेरी, कौन तेरे बिन मेरा
तेरा है चार-सू फेरा, कौन तेरे बिन मेरा
ओ, कौन तेरे बिन मेरा

[Post-Chorus]
हुआ चारों ओर शहनाई शोर
तू मेरी ओरे अब चल निकला
चढ़े प्रेम लोर, ओ, दिल के चोर
कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

[Instrumental-break]

[Verse]
तन थिरके-थिरके, मन बहके-बहके
तेरा कहके-कहके ख़ुद को
मेरे दिल की बात, जाने क़ायनात
तेरे दिल की ख़बर बस मुझको

तन थिरके-थिरके, मन बहके-बहके
तेरा कहके-कहके ख़ुद को
मेरे दिल की बात, जाने क़ायनात
तेरे दिल की ख़बर बस मुझको

आना, बातें प्यार की लाना
आना, थोड़ा प्यार जताना

[Chorus]
राँझना हुआ मैं तेरा, कौन तेरे बिन मेरा
ओ, कौन तेरे बिन मेरा

[Instrumental-break]

[Verse]
रंग बिखरा-बिखरा, सब निखरा-निखरा
जाएँ जिधर-जिधर ये नैना
मुझे ख़ुद पे नाज़, हुआ पगला आज
रहा अपने ही बस हूँ मैं ना

रंग बिखरा-बिखरा, सब निखरा-निखरा
जाएँ जिधर-जिधर ये नैना
मुझे ख़ुद पे नाज़, हुआ पगला आज
रहा अपने ही बस हूँ मैं ना

आना, मुझे बस कर लेना
आना, जाँ हँस कर लेना

[Pre-Chorus]
हुआ चारों ओर शहनाई शोर
तू मेरी ओरे चल निकला
चढ़े प्रेम लोर, ओ, दिल के चोर
कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

[Chorus]
राँझना हुआ मैं तेरा, कौन तेरे बिन मेरा
रौनकें तुम्हीं से मेरी, कौन तेरे बिन मेरा
तेरा है चार-सू फेरा, ओ, कौन तेरे बिन मेरा

[Post-Chorus]
हुआ चारों ओर शहनाई शोर
तू मेरी ओरे चल निकला
चढ़े प्रेम लोर, ओ, दिल के चोर
कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

Wissenswertes über das Lied Raanjhanaa von A.R. Rahman

Wann wurde das Lied “Raanjhanaa” von A.R. Rahman veröffentlicht?
Das Lied Raanjhanaa wurde im Jahr 2013, auf dem Album “Raanjhanaa” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Raanjhanaa” von A.R. Rahman komponiert?
Das Lied “Raanjhanaa” von A.R. Rahman wurde von Irshad Kamil komponiert.

Beliebteste Lieder von A.R. Rahman

Andere Künstler von Pop rock