Naina

Amitabh Bhattacharya

झूठा जग रैन बसेरा
सांचा दर्द मेरा
मृग तृष्णा सा मोह पिया
नाता मेरा तेरा
नैना जो सांझे ख्वाब देखते थे नैना
बिछड़ के आज रो दिए हैं यूँ
नैना जो मिलके रात जागते थे नैना
शहर में पलकें मीचते हैं यूँ
जुदा हुए कदम
जिन्होने ली थी यह कसम
मिलके चलेंगे हरदम
अब बाँटते हैं ये गम
भीगे नैना जो खिड़कियों से झाँकते थे
नैना घुटन में बंद हो गये हैं यूँ

साँस हैरान है
मन परेशान है
हो रहीं सी क्यूँ रुआंसा ये मेरी जान है
क्यूँ निराशा से हैं
आस हारी हुई
क्यूँ सवालों का उठा सा
दिल में तूफान हैं
नैना थे आसमान के सितारे
नैना ग्रहण में आज टूटते हैं यून
नैना कभी जो धूप सेंकते तहे
नैना ठहर के छाऔ ढूँढते हैं यून
जुदा हुए कदम
जिन्होने ली थी ये कसम
मिलके चलेंगे हरदम
अब बाँटते हैं ये गम
भीगे नैना जो सांझे ख्वाब देखते थे
नैना बिछड़ के आज रो दिए हैं यूँ

Wissenswertes über das Lied Naina von Arijit Singh

Wann wurde das Lied “Naina” von Arijit Singh veröffentlicht?
Das Lied Naina wurde im Jahr 2023, auf dem Album “Non Stop Arijit Singh Hits ” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Naina” von Arijit Singh komponiert?
Das Lied “Naina” von Arijit Singh wurde von Amitabh Bhattacharya komponiert.

Beliebteste Lieder von Arijit Singh

Andere Künstler von Film score