Ek Pal Bhi Tummse Door
मौसम वो सुहाना
लौटा दो हमें
मोहब्बत का ज़माना
लौटा दो हमें
एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये
एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये
यादों का मौसम तड़पाये
कितने सावन बरसाये
आँखों में नींदों में
सपने बनके पल पल हमको तरसाये
दूरियों से जब कभी
दिल ये घबराये
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये
एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये
एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये
तेरे दर पे मेरे सनम
हम तो चले आये
एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
दूर हम ना रह पाए
एक पल भी तुम से दूर हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे हम तो चले आये
खुशबू तुम्हारी इश्क़ बनके
जिस्म में मेरे बहती हैं
जीना नहीं हैं तेरे बिना
सांसें यही बस कहती हैं
शरारा मोहब्बत का
जब दिल को जलाये
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये
एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये