SHAAM DHALE

Arya

तेरे बारे में ही करता मैं बताईं
तेरे बिना हा अधोरी सी ये रातायन
तो ही साथ हो ये सोचता ही रह गया में
तभी यादाओं में बस्सी हैं तेरी सनैं क्यू ना
शाम ढले आजओ ना घर मेरे तुम
जो लिख दो गा सच तो किया सह लो जाइ तुम
में ने देखा तुझे पास से नज़र में हो तुम
ओर फिर भी में खोया तो तुझ में ही हों गुम
बेबी शाम ढले तो तेरी याद आए
दोस्तों की बातों में तेरी खाटाए आई
बाकियों के जैसे नही हा आज़ाद वो
तभी रिश्तों के क़ब्ज़े में वो ना आए भाई
वो लर्की नही है करिश्मा है
वो चले गी ना तेरे कहने पे
चलो मान लिया तो साथ है उसके
पर कब तक रखे गा तू पास में
भाई कितनी सही देखती है
पर उसके पीछे कितने सारे लरके लगी होये है
I don’t even know के वो मुझे देखती भी है के नहीं
But I so wanna be with her
तेरे बारे में ही करता मैं बताईं
तेरे बिना हा अधोरी सी ये रातायन
तो ही साथ हो ये सोचता ही रह गया में
तभी यादाओं में बस्सी हैं तेरी सनैं क्यू ना
शाम ढले आजओ ना घर मेरे तुम
जो लिख दो गा सच तो किया सह लो जाइ तुम
में ने देखा तुझे पास से नज़र में हो तुम
ओर फिर भी में खोया तो तुझ में ही हों गुम
मेरा दिल कहता तुझे ही थाम लूँ
इश्क इश्क हे कहता हूँ मे
तोड़ेगी तू आगे में सोचूं की
फिर में दोस्तों की बात ही मान लूँ
अभी सोचा नहीं अभी तक हुआ मुझे
जिसे कहती ये दुनिया ये प्यार हे
सब जाए ये भाड़ में में क्र क देखूं
और तुहि करना इलाज हे
अब रात बीते तो आती सुबह नहीं
रातों में तेरी बातें और ख्याल भी
अब जब भी में नींद से उठूंगा
तू होगी मेरे हाथों में और कोई न होगा साथ
शाम ढले आजओ ना घर मेरे तुम
जो लिख दो गा सच तो किया सह लो जाइ तुम
में ने देखा तुझे पास से नज़र में हो तुम
ओर फिर भी में खोया तो तुझ में ही हों गुम
क्यों अब शाम भी ढली हे मेरे घर पे हो तुम
जो लिख दो गा सच तो किया सह लो जाइ तुम
और क्यूंकि देखा तुझे मेरे हाथों में हो तुम
ओर फिर भी में खोया तो तुझ में ही हों गुम

Beliebteste Lieder von Arya

Andere Künstler von Pop rock