Aa Main Bataoon Tu Hai Kya

IQBAL QURESHI, SHEWAN RIZVI

आ मैं बताऊँ तू है क्या
सिर्फ नज़र का है धोखा
आ मैं बताऊँ तू है क्या
सिर्फ नज़र का है धोखा
आ मैं बताऊँ तू है क्या

आ मैं बताऊँ तू है क्या
सिर्फ नज़र का है धोखा
आ मैं बताऊँ तू है क्या
सिर्फ नज़र का है धोखा

समझा है मुझको उतना ही
जिसको जितना ज़र्फ़ मिला

आ मैं बताऊँ तू है क्या
सिर्फ नज़र का है धोखा

मेरी मस्त निगाहों ने
काम दिया है सागर का

काम दिया है सागर का

मेरी मस्त निगाहों ने
काम दिया है सागर का

काम दिया है सागर का
मस्त हुआ बेजाम के मैं
नाम लिया जब साक़ी का

नाम लिया जब साक़ी का
देख लिया जब साक़ी को
होश गँवाया बाक़ी का
आ मैं बताऊँ तू है क्या
सिर्फ नज़र का है धोखा

ज़ुल्फ़ों को तू बदल जाना
आँख को समझा मैखाना
अक़्ल से है तु बेगाना
दीवान है दीवाना

दीवान है दीवाना
दीवान है दीवाना

तेरे लिए दीवाना बना
और तू ही कहे है दीवाना
तेरे लिए दीवाना बना
और तू ही कहे है दीवाना
मेरी इस रुस्वाई में
तेरा भी है अफ़साना

दीवाना है दीवाना
दीवाना है दीवाना
दीवाना है दीवाना (हो हो हो)
दीवाना है दीवाना (हो हो हो)

यूँ न उडाती चल आँचल
दीवाने से बच के चल

निकला है न निकलेगा
ज़ुल्फ़ का ख़म और मेरा बल
आ मैं बताऊँ तू है क्या
सिर्फ नज़र का है धोखा
आ मैं बताऊँ तू है क्या(आ मैं बताऊँ तू है क्या)
सिर्फ नज़र का है धोखा(सिर्फ नज़र का है धोखा)

Wissenswertes über das Lied Aa Main Bataoon Tu Hai Kya von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Aa Main Bataoon Tu Hai Kya” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Aa Main Bataoon Tu Hai Kya” von Asha Bhosle wurde von IQBAL QURESHI, SHEWAN RIZVI komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock