Aaj Ki Raat Mere Vaaste Kya Layi Hai

Kafeel Azar

आज की रात मेरे वास्ते क्या लायी है
भीड़ थी भीड़ है तन्हाई थी तन्हाई है
आज की रात मेरे वास्ते क्या लायी है
भीड़ थी भीड़ है तन्हाई थी तन्हाई है
आज की रात मेरे वास्ते क्या लायी है

कुछ न कहने से मेरे प्यार का दम घुटता है
कुछ न कहने से मेरे प्यार का दम घुटता है
और कुछ कहना मेरे प्यार की रुसवाई है
भीड़ थी भीड़ है तन्हाई थी तन्हाई है
आज की रात मेरे वास्ते क्या लायी है

वो जो अपने थे वो अपने न रहे गैर हुए
वो जो अपने थे वो अपने न रहे गैर हुए
हाय क्या दिल की लगाने की सजा पायी है
भीड़ थी भीड़ है तंहाई थी तन्हाई है
आज की रात मेरे वास्ते क्या लायी है

खुश रहो तुम तुम्हे रास आये
मोहब्बत का सफर
खुश रहो तुम तुम्हे रास आये
मोहब्बत का सफर
आज फिर तुमसे बिछड़ने की घडी आयी है
भीड़ थी भीड़ है तंहाई थी तन्हाई है
आज की रात मेरे वास्ते क्या लायी है

Wissenswertes über das Lied Aaj Ki Raat Mere Vaaste Kya Layi Hai von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Aaj Ki Raat Mere Vaaste Kya Layi Hai” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Aaj Ki Raat Mere Vaaste Kya Layi Hai” von Asha Bhosle wurde von Kafeel Azar komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock