Aaja O Mere Raja

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

आजा रे आजा रे आजा
आजा रे आजा रे आजा

आजा ओ मेरे राजा
जन्नत की सैर करौंगी मैं
अरे दुनिया दिखौँगी में
सकी उठा तू मुझको पीला
तुझको पिलौंगी मैं
आजा ओ मेरे राजा
जन्नत की सैर करौंगी मैं
अरे दुनिया दिखौँगी में
सकी उठा तू मुझको पीला
तुझको पिलौंगी मैं
आजा ओ मेरे राजा
जन्नत की सैर करौंगी मैं

यह तू क्या करता है
शमा से डरता है
जीते जी मरता है
आहे भी क्यू भरता है
मेरे परवाने आ
मेरे दीवाने आ
ओये ओये ओये हा हा हा
जाने वफ़ा आ मुझको जला
तुझको जालौंगी मैं
आजा ओ मेरे राजा
जन्नत की सैर करौंगी मैं
अरे दुनिया दिखौँगी मैं
सकी उठा मुझको पीला
तुझको पिलौंगी मैं
आजा ओ मेरे राजा
जन्नत की सैर करौंगी मैं

अपनी ही आँखो से
तू ना देखे नज़ारे
अब मेरी आँखो से
देख तू चाँद सितारे
आ मेरे प्यार आ
मेरे सहारे आ
आँखे मिला मुझको सता
तुझको सतौँगी मैं
आजा ओ मेरे राजा
जन्नत की सैर करौंगी मैं
अरे दुनिया दिखौँगी मैं
सकी उठा मुझको पीला
तुझको पिलौंगी मैं
आजा ओ मेरे राजा
जन्नत की सैर करौंगी मैं

सारी रात पीना है
सारी उमर जीना है
सागर है मीना है
और भी पीना है
रहने दे जाने दे
मस्ती में आने दे
आए मज़ा तू जो रूठे
तुझको मनौँगी मैं
अरे दुनिया दिखौँगी मैं
सकी उठा मुझको पीला
तुझको पिलौंगी मैं
आजा ओ मेरे राजा
जन्नत की सैर करौंगी मैं

Wissenswertes über das Lied Aaja O Mere Raja von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Aaja O Mere Raja” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Aaja O Mere Raja” von Asha Bhosle wurde von ANANDSHI BAKSHI, R D Burman komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock