Aate Hi Kahte Hai

Rajkamal, Asad Bhopali

आते ही कहते हो
जाना है जल्दी है
आते ही कहते हो जाना है जल्दी है
जाने दो आएँगे फिर कल ये वादा है
आपका ये आना जाना कर देगा दीवाना
आते ही कहते हो जाना है जल्दी है
जाने दो आएँगे फिर कल ये वादा है
आपका ये आना जाना कर देगा दीवाना, दीवाना
आपका ये आना जाना कर देगा दीवाना

आईना सब कह चुका अब बेरूख़ी अंधेर है
रात है तन्हाई है आ जाइए क्या देर है
तौबा जी तौबा
तौबा जी तौबा के पहला मिलन
और बे बेकरारी तो हद से ज़्यादा है
आपका ये आना जाना कर देगा दीवाना, दीवाना
आपका ये आना जाना कर देगा दीवाना

देख लो जी भर के हमको हम किसी से कम नही
बेवफ़ाई की तो सुनलो तुम नही या हम नही
देखो जी देखो
देखो जी दुनिया से बचब बच के चलना
के तुम भोले भले हो दिल सीधा साधा है
आपका ये आना जाना कर देगा दीवाना, दीवाना
आपका ये आना जाना कर देगा दीवाना

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

झांझर बजा दी रस बरसा दी
सावन की रुत आय हा आई रे
पिया मिलन की रुत आई

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

देखो ना देखो ना देखो सजन
भीगी भीगी ये पवन
आग नस नस मे भरे
हमसे क्यू छेद करे
देखकर तुमको मेरे साथ
बावरी हो गयी बरसात

अरे रिमझिम की झड़ी
राह रोके है खड़ी
भीगी सदी मे बदन
जैसे घूँघट मे दुल्हन
जैसे घूँघट मे दुल्हन

लाज मे डूबी हुई
बनके मैं चुइमुई
आपसे लिपटी हुई
कैसे हर बात कहु
कैसे हर बात कहु
अंग अंग बोले पिया
पिया पिया पिया पिया
ओ पिया
अंग अंग बोले पिया
हाए रे लूट लिया
हाए रे लूट लिया
हाए रे लूट लिया
कितना प्यारा सजना
वारी वारी वारी जा री जाऊ सजना

पागल हवा भी है
दुश्मन घटा भी है
पागल हवा भी है दुश्मन घटा भी है
हमको नशा भी है अब क्या इरादा है
आपका ये आना जाना कर देगा दीवाना, दीवाना
आपका ये आना जाना कर देगा दीवाना

Wissenswertes über das Lied Aate Hi Kahte Hai von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Aate Hi Kahte Hai” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Aate Hi Kahte Hai” von Asha Bhosle wurde von Rajkamal, Asad Bhopali komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock