Ab Kaun Mera Sansar Mein

Ramesh Gupta

अब कौन मेरा
कौन मेरा संसार में

कहा चले कहा चले
मेरे जीवन साथी
छोड़ मुझे मजधार में
अब कौन मेरा संसार में
अब कौन मेरा संसार में

कहती है मेरे माथे की बिंदिया
आयी है तुमको मीठी सी निदिया
कहती है मेरे माथे की बिंदिया
आयी है तुमको मीठी सी निदिया
जाग उठा हो प्रीतम प्यारे
विनती है ऑंसू के धार में
अब कौन मेरा संसार में
अब कौन मेरा संसार में

भूल गई क्या तू वर अपना
टूट न जाए मेरा सपना
भूल गयी क्या
भूल गयी माँ
भूल गई क्या तू वर अपना
टूट न जाए मेरा सपना
मेरी जीवन ज्योत जला दे
मेरी सिष पे सिन्दूर लगा दे
पूछ रही हूँ तुझसे माँ
क्या पाई कमी मेरे प्यार में
अब कौन मेरा संसार में
अब कौन मेरा संसार में
कहा चली माँ कहा चले
मेरे जीवन साथी
छोड़ मुझे मजधार में
अब कौन मेरा संसार में
अब कौन मेरा संसार में

Wissenswertes über das Lied Ab Kaun Mera Sansar Mein von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Ab Kaun Mera Sansar Mein” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Ab Kaun Mera Sansar Mein” von Asha Bhosle wurde von Ramesh Gupta komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock