Ae Mere Hamsafar

Naqsh Lyallpuri, R D Burman

आए मेरे हमसफ़र मैं तेरे साथ हूँ
मुझसे तू है मगर अजनबी अजनबी अजनबी
तू निगाहें मिला बनके धड़कन मेरी
दे रही है सदा जिंदगी जिंदगी जिंदगी
आए मेरे हमसफ़र मैं तेरे साथ हूँ
मुझसे तू है मगर अजनबी अजनबी अजनबी

खामोश है तेरी ज़ुबान
गुमसुम है तेरी नज़र
दिल मे तेरे उलझन है क्या
कुछ तो बता सोच कर
देख साथी मेरे रेह ना जाए कोई
बात दिल मे तेरे अनकही अनकही अनकही
आए मेरे हमसफ़र मैं तेरे साथ हूँ
मुझसे तू है मगर अजनबी अजनबी अजनबी

कैसे कहूँ तेरे लिए दिल कितना बेताब है
तुझको नया जीवन मिले अब ये मेरा ख्वाब है
हो अंधेरा जहाँ तू मेरे प्यार से
माँगना मेरी जान रोशनी रोशनी रोशनी
तू निगाहें मिला बनके धड़कन मेरी
दे रही सदा जिंदगी जिंदगी जिंदगी
आए मेरे हमसफ़र मैं तेरे साथ हूँ
मुझसे तू है मगर अजनबी अजनबी अजनबी

Wissenswertes über das Lied Ae Mere Hamsafar von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Ae Mere Hamsafar” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Ae Mere Hamsafar” von Asha Bhosle wurde von Naqsh Lyallpuri, R D Burman komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock