Ae Mere Nanhe Gulfam

Sahir Ludhianvi

ऐ मेरे नन्हे गुलफ़ाम
मेरी नींद तेरे नाम
ऐ मेरे नन्हे गुलफ़ाम
मेरी नींद तेरे नाम
तेरा बचपन पाक रहे
मुझ पर तो है सी इल्ज़ाम
ऐ मेरे नन्हे गुलफ़ाम
मेरी नींद तेरे नाम
तेरा बचपन पाक रहे
मुझ पर तो है सी इल्ज़ाम

किस का पड़ा तुझ पर साया
किस का पड़ा तुझ पर साया
किस ने ये रास्ता दिखलाया
कौन तुझे इस घर लाया
ये घर है रुसवा बदनाम
इन गलियों की क़िस्मत है
इन गलियों की क़िस्मत है
टूटे गजरे झूठे जाम
ऐ मेरे नन्हे गुलफ़ाम
मेरी नींद तेरे नाम

इस बस्ती में ज़हर घुले
इस बस्ती में ज़हर घुले
हर बोटी रोटी में तुले
इन गलियों की आँख खुले
जब धरती पर छाए शाम
सो न गया तो देखेगा
सो न गया तो देखेगा
माँ बहनों के लगते दाम

ऐ मेरे नन्हे गुलफ़ाम
मेरी नींद तेरे नाम
तेरा बचपन पाक रहे
मुझ पर तो है सी इल्ज़ाम
ऐ मेरे नन्हे गुलफ़ाम

Wissenswertes über das Lied Ae Mere Nanhe Gulfam von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Ae Mere Nanhe Gulfam” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Ae Mere Nanhe Gulfam” von Asha Bhosle wurde von Sahir Ludhianvi komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock