Ankhon Ankhon Mein Na Jane

Roshan, Shakeel Badayuni

आँखों आँखों में न जाने
क्या इशारे हो गए
मुस्कुरा कर तुमने देखा
हम तुम्हारे हो गए
आँखों आँखों में न जाने
आ आ आ आ
रात दिन की बेकरारी
उम्र भर की बेख़ुदी
रात दिन की बेकरारी
उम्र भर की बेख़ुदी
दिल लगा कर कुछ तो जीने के
सहारे हो गए
आँखों आँखों में न जाने

हाय ये मासूम चेहरा
ये अदा ये बांकपन
हाय ये मासूम चेहरा
ये अदा ये बांकपन
तुमसे मिल के रंग दिल के
और प्यारे हो गए
आँखों आँखों में न जाने

तुमको पाकर इस जहाँ में
हमने सब कुछ पा लिया
तुमको पाकर इस जहाँ में
हमने सब कुछ पा लिया
अब हमें क्या चाहिए
जब तुम हमारे हो गए
मुस्कुरा कर तुमने देखा
हम तुम्हारे हो गए
आँखों आँखों में न जाने

Wissenswertes über das Lied Ankhon Ankhon Mein Na Jane von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Ankhon Ankhon Mein Na Jane” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Ankhon Ankhon Mein Na Jane” von Asha Bhosle wurde von Roshan, Shakeel Badayuni komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock